एमआईडीसी पोलिस स्टेशन की हद में चल रहा है अवैध ऑनलाइन लॉटरी का धंधा !
वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक सतिश गायकवाड के आशिर्वाद से चल रहा है लॉटरी का धंधा ?
सतीश गायकवाड, Sr.PI, एम.आय.डी.सी. Police
मुंबई,वेस्ट रीजन ज़ोन १० एमआईडीसी पोलिस स्टेशन की हद में डॉट इलेवन नाम की कंपनी और अन्य कई कंपनी द्वारा ऑनलाइन लॉटरी (आकडे ) का धंधा खुले-आम जोरों से चल रहा है .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरिष्क श्री.सतीश गायकवाड के हलगर्जी पेन के कारण यह ऑनलाइन लॉटरी ( आकड़े ) का धंधा खुले -आम चल रहा है और पोलिस इन आकडे़ के धंदो को बंद नहीं करा पा रही है .या बंद कराना ही नही चाहती ? एमआईडीसी पोलिस का इस तरह काम करने के तरीके पे कई संदेह होता है ,क्या पोलिस इन धंधा में शामिल है ? ऐसे कई सवाल है .अगले अंक में डीसीपी ज़ोन १० के संजान में इस मुद्दे को लाएंगे .
Post A Comment: