‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या ने की थी स्मोकिगं
हाल ही में यूट्यूब टॉक शो, अनफिल्टर्ड विद समदीश पर एक बातचीत में, विद्या बालन ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म की शूटिंग से पहले स्मोकिंग की थी. मैं स्मोकिंग करना जानती था लेकिन मैं वास्तव में स्मोकिंग नहीं करती थी.... आप समझ रहे हैं कि मैं क्या कह रही हूं है. लेकिन एक कैरेक्टर के रूप में, आप इसे केवल नकली नहीं बना सकते. मुझे पहले झिझक होती थी क्योंकि सिगरेट पीने वाली महिलाओं के बारे में एक निश्चित धारणा होती है. हालांकि ये अब बहुत कम है, पहले बहुत ज्यादा थी. ”
‘द डर्टी पिक्चर’ के बाद स्मोकिंग की एडिक्ट हो गई थीं विद्या
जब विद्या से पूछा गया कि क्या वे अब भी स्मोकिंग करती हैं तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह अब धूम्रपान नहीं करती हैं. विद्या ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि मुझे यह बात कैमरे पर कहनी चाहिए लेकिन मैं स्मोकिंग एंजॉय करती हूं. अगर आपने मुझसे कहा होता कि सिगरेट से कोई नुकसान नहीं होता तो मैं धूम्रपान करने वाला बन गई होती. मुझे धुएं की गंध बहुत पसंद है. यहां तक कि अपने कॉलेज के दिनों में बस स्टॉप पर भी, मैं उन लोगों के बगल में बैठती थी जो स्मोकिंग करते थे. द डर्टी पिक्चर के बाद मुझे इसकी लत लग गई. मैं दिन में 2-3 सिगरेट पी जाती थी.”
विद्या बालन वर्क फ्रंट
विद्या बालन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने काफी टाइम बाद सिल्वर स्क्रीन पर 'दो और दो प्यार' से कमबैक किया है. ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज ने भी अहम रोल प्ले किया है. 'दो और दो प्यार' को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला है. ये फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई है. रिलीज के सात दिनों के बाद भी विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' 5 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है.
Post A Comment: