राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि राजस्थान में डबल डिजीट में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी. राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं.
उन्होंने बेटे वैभव गहलोत को लेकर कहा कि मैंने आशीर्वाद दिया है. वैभव गहलोत जालौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला लुंबाराम चौधरी से है. अशोक गहलोत ने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाले. इसके बाद जीत के निशान दिखाए.
लोकतंत्र बचाने का चुनाव- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा, ''यह चुनाव उम्मीदवारों का नहीं रह गया है, ये चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इसे बचाने का चुनाव है.''
पूर्व सीएम ने कहा, ''कांग्रेस के मैनिफेस्टो में गारंटी दी गई है. महिलाओं, किसानों और युवाओं...हर वर्ग के लिए मैनिफेस्टो में गारंटी है. आम जनता तक हमने इसे पहुंचाया है.''
Post A Comment: