सोडियम मौत का कारण कैसे
शरीर में ज्यादा सोडियम होने से ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. इसकी वजह से हार्ट डिजीज, गैस्ट्रिक कैंसर, मोटापा, ऑस्टियोपोरोसिस, मेनिएर रोग और किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में ज्यादा नमक खाने से बचना चाहिए.
डेली कितना नमक खाना चाहिए
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर लंबे समय से मांसपेशियों में कमजोरी फील हो रही है तो यह शरीर में ज्यादा सोडियम का संकेत भी हो सकता है. इसके अलावा बार-बार प्यास महसूस होना, सिर में हल्का दर्द बने रहना, बार-बार पेशाब लगना, शरीर में सूजन शरीर में में हाई सोडियम लेवल के संकेत हैं. WHO के मुताबिक, वयस्कों को दिन में कम से कम 2,000 मिलीग्राम यानी 5 ग्राम से कम नमक खाना चाहिए. 2 से 15 साल तक के बच्चे को अपनी ऊर्जा के आधार पर नमक देने की सलाह दी गई है.
नमक कम खाने के लिए क्या करें
1. ताजा और कम प्रोसेस्ड फूड्स ही खाएं.
2. कम सोडियम वाले प्रोडक्ट्स ही चुनें, जिनमें 120mg/100g से कम सोडियम हो.
3. कम या बिना नमक वाला ही खाना पकाएं.
4. खाने के स्वाद के लिए नमक का विकल्प जड़ी-बूटियों और मसालों को बनाएं.
5. पैकेट वाले सॉस, ड्रेसिंग और इंसटेंट फूड्स से परहेज करें.
Post A Comment: