कांग्रेस की महासचिव और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. संविधान में बदलाव के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पूरी भाजपा (BJP) पर सवाल उठाए.
प्रियंका गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बैकफुट पर हैं, पीएम की मर्जी के बिना बीजेपी नेता संविधान में बदलाव की बात नहीं कर सकती. दरअसल, संविधान में बदलाव कर जनता के अधिकार को कमजोर किया जाएगा.
'सरकार मांस-मछली नहीं, बल्कि बेरोजगारी पर बात करे'
बातचीत में प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों तेजस्वी यादव के एक वीडियो के बाद मचे बवाल को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा बीजेपी को मांस मछली नहीं, बल्कि बेरोजगारी पर बात करना चाहिए. राजनांदगांव में रविवार रात (21 अप्रैल) चुनाव प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका गांधी ने अमित शाह पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी से मिलने विदेश गई थी, अमित शाह मेरी जासूसी कराते हैं
'पहले चरण में उम्मीद से बेहतर कर रहे हाम'
प्रियंका ने पहले चरण की वोटिंग पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि हम उम्मीदों से बेहतर कर रहे हैं, हमारे लिए पहला चरण अच्छा रहा. बीजेपी पहले चरण को लेकर मिल रहे संकेतों से हतोत्साहित है.
जनता से लगातार झूठ बोल रही है BJP
प्रियंका गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसका लगातार बचाव कर रहे हैं. इसे पारदर्शी बता रहे हैं तो लोगों को सोचने की जरूरत है. अगर यह पारदर्शी व्यवस्था थी तो सबकुछ गुप्त क्यों था? सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने इसे रद्द किया है. इसका मतलब साफ है कि यह गलत था और बीजेपी जनता के सामने लगातार झूठ बोल रही है.
400 पार के नारे पर कसा तंज
प्रियंका गांधी ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि 400 पार कैसे कह रहे हैं, क्या ज्योतिष हैं या कोई गड़बड़ की है? उन्होंने इंडिया गठबंधन के जीतने के बाद पीएम को लेकर पूछे सवाल में कहा कि सभी दल मिलकर पीएम तय करेंगे.
Post A Comment: