वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Jio Cinema अपने यूजर्स के लिए नये सब्सक्रिप्शन की तैयारी में हैं. इसको लेकर कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर की है. इसमें यूजर्स को एड फ्री एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है. इसके बाद से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद जियो प्लेटफॉ़र्म पर आईपीएल देखने के लिए लोगों से शुल्क लिया जाएगा. लेकिन यह कितना सही है, इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
JioCinema ने एक्स पर एक छोटा वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग वीडियो के बीच में आ रहे Ads से परेशान हैं और ये विज्ञापन देख-देखकर थक चुके हैं. इसलिए कंपनी 25 अप्रैल को एक नया Ad-Free सब्सक्रिप्शन ला रहा है. इसमें एक फैमिली प्लान भी शामिल है. आईपीएल मैचों के बीच में बहुत सारे विज्ञापन आते हैं ऐसे में लोगों का आईपीएल देखने का मजा किरकिरा हो जाता है.
जियो ऑफर करता है 2 सब्सक्रिप्शन प्लान
अभी लोग जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं, लेकिन अब संभावना ये जताई जा रही है कि आने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान से इस समस्या का हल हो सकता है. हालांकि अभी तक जियो की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल जियो सिनेमा 2 तरह के प्लान ऑफर करता है. इसमें एक प्लान 999 रुपये वाला है जो कि एनुअल है. इसके अलावा दूसरा प्लान 99 रुपये का महीने का प्लान है. आप अगर ये प्लान ले भी लेते हैं तो भी ये पूरे तरीके से Ad Free नहीं होता है.
अभी तक जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल देखने के लिए यूजर्स जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करके मैच देखते हैं. जियो सिनेमा ने आईपीएल मैचों के लिए अपने ऐप में बहुत सारे खास फीचर्स भी शामिल किए हुए हैं. उदाहरण के तौर पर यूज़र्स बहुत सारी भारतीय भाषाओं में मैच की कमेंट्री सुन सकते हैं और 360 डिग्री कैमरा एंगल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसके बाद यूज़र्स को मैच का सिर्फ एक तरफ नहीं बल्कि चारों ओर का नज़ारा देखने को मिलेगा.
Post A Comment: