पंत ने कहा कि अगर मेरे पास पिछला मैच खेलने का भी मौका होता तो हमारे पास क्वालिफाई करने का ज़्यादा अच्छा चांस होता. बता दें कि दिल्ली ने पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गंवाया था, जिसमे अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी.
मैच जीतने के बाद पंत ने कहा, "ज़ाहिर तौर पर पूरन हमें मुश्किल वक़्त दे रहे थे. हमारे कुछ प्लान थे. टोटल अच्छा था. हम अच्छी बॉलिंग करते रहे. मैं कहूंगा कि सीज़न की शुरुआत उम्मीदों के साथ हुई थी. कुछ इंजरी. आखिरी मैच के बावजूद भी हम प्रतिस्पर्धा में हैं."
पंत ने आगे कहा, "हमारे पास क्वालिफाई करने का बेहतर मौका होता अगर मेरा पास आखिरी मैच खेलने का चांस होता. निजी तौर पर वापस आना शानदार है. पूरे भारत से सपोर्ट देखकर खुशी हुई. डेढ़ साल के बाद काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा. मैं हमेशा मैदान पर रहना चाहता हू. कोई भी एक्शन मिस नहीं करना चाहता."
ऐसा रहा मैच का हाल
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही स्कोर कर सकी. टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225.93 का रहा. हालांकि पूरन की पारी लखनऊ को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी.
Post A Comment: