बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बीते दिन तबियत बिगड़ गई थी. उन्हें हीट स्ट्रोक के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से फैंस एक्टर की हेल्थ के बारे में जानने के लिए काफी परेशान हो रहे थे. वहीं अब किंग खान की तबियत कैसी है इसे लेकर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला ने अपडेट दिया है.
अब कैसी है शाहरुख खान की तबियत?
दरअसल बातचीत में जूही चावला ने बताया कि शाहरुख खान की तबीयत में अब सुधार है और वे काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. जूही चावला और उनके पति जय मेहता, शाहरुख के साथ आईपीएल टीम केकेआर के को ऑनर भी हैं. बीती शाम जूही को अपनी नीले रंग की सेडान में केडी अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया था. उन्होंने उस दौरान अस्पताल के बाहर तैनात पत्रकारों और फोटोग्राफरों से बातचीत नहीं की.
बातचीत में जूही ने बताया,“कल रात शाहरुख की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उनकी देखभाल की जा रही है और वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान ने चाहा तो वह जल्द ही उठेंगे और वीकेंड में स्टैंड में टीम का हौसला बढ़ाएंगे, जब हम फाइनल खेलेंगे.''
Post A Comment: