सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो...
वहीं, पंजाब किंग्स की हार के बाद मालकिन प्रीति जिंटा बेहद उदास दिखीं. इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाड़ी विराट कोहली और प्रीति जिंटा मिले. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस दौरान विराट कोहली ने प्रीति जिंटा से सॉरी कहा, जिसके बाद पंजाब किंग्स की मालकिन के चेहरे पर हंसी आ गई. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और प्रीति जिंटा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ की रेस में बरकरार
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रनों का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में पंजाब किंग्स 17 ओवर में महज 181 रनों पर सिमट गई. इस तरह पंजाब किंग्स को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा है.
Post A Comment: