सीएम अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो गया है. जैसे ही वे देर शाम तिहाड़ से निकल अपने घर पहुंचे, वहां जश्न का माहौल सा दिखा. उनके घर के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ.
आप के कार्यकर्ता इस दौरान "जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए" जैसे नारे भी लगाए. अरविंद केजरीवाल घर पहुंच कर सबसे पहले अपने माता-पिता से मिले और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. बेटे को 50 दिनों के बाद देख कर उनके माता-पिता काफी भावुक हो गए और उनके गले लगे. इस दौरान उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी छलक उठे. वहीं, उनके घर पर केजरीवाल से मिलने के लिए आप के तमाम वरिष्ठ नेताओं, मंत्री, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं का तांता लग गया. सभी ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया और अपनी खुशी जाहिर की.
'देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है'
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "मुझे चुनाव में प्रचार करने का मौका मिला. मैं देश के करोड़ों लोगों का शुक्रिया करता हूं. हमारा देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. हमारा देश 4 हजार साल से ज्यादा पुराना है. हमारा देश महान है, लेकिन जब-जब इस देश पर किसी ने भी तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. मैं, तन-मन-धन से उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं. देश के 140 करोड़ लोगों को मिलकर इस तानाशाही को हराना होगा."
दक्षिणी दिल्ली में रोड से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के बारे में कहा कि, "वे आज शनिवार से पार्टी के चुनाव प्रचार का काम संभालेंगे. आज वे पहली बार दक्षिणी दिल्ली में पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिए रोड शो से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं एवं अन्य समेत पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोनों नेता पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए भी कल रोड शो करेंगे."
दिल्ली में चुनाव प्रचार चरम पर
दिल्ली में चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए काफी कम समय बच गया और सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं. रोजाना राजधानी के 70 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो, बड़े नुक्कड़ सभा और मीटिंग समेत अन्य योजनाओं के तहत दिल्ली की जनता से संवाद की जा रही है. 25 मई को लोकसभा के सातों सिटों के लिए 13 हजार 637 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इस मतदान केंद्र पर दिल्ली की 15201936 मतदाता सभी प्रतियाशियों के किस्मत पर वोट करेंगे और 4 जून को उनके भाग्य का फैसला होगा.
Post A Comment: