कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया है.
इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की परफॉरमेंस को लेकर बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हम इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन को 275 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, इस बार हमें हर तरफ से अच्छी रिपोर्ट मिली है.'
घटक दल मिलकर करेंगे फैसला
बीजेपी लगातार इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम पद के चेहरे को लेकर सवाल उठती रहती है. इसके जवाब पर उन्होंने कहा, ' चुनाव के बाद घटक दलों की बैठक होगी और इसी में इस बात का फैसला किया जाएगा.'
प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
PM मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार थमते ही गुरुवार (30 मई) की शाम कन्याकुमारी पहुंच गए थे. कन्याकुमारी में उनका विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान जारी है. इसको लेकर भी मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधते हुए कहा, 'ये तप एक दिखावा है. अगर उन्हें तप ही करना था तो वो अपने घर में भी बैठ कर सकते हैं. दस हज़ार पुलिस लेकर आप कोई तप नहीं कर सकते हैं. आप तप करने के लिए टीवी को लेकर नहीं जाते हैं. वो सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. अगर उन्हें किसी चीज़ का पश्चाताप करना है तो वो घर भी तप करके कर सकते हैं.'
सरकार बनाने के लिए किन पार्टियों का लेंगे समर्थन
नवीन पटनायक, ओवैसी और मायवती जैसे नेताओं से समर्थन लेने पर लेने के सवाल पर उन्होंने कहा,' चुनाव बाद जो भी समर्थन करेगा, उसपर गठबंधन के सहयोगियों से बात करके निर्णय करेंगे. '
Post A Comment: