सुरक्षाबलों के मुताबिक, निहामा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है. 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
कश्मीर जोन पुलिस ने भी ट्वीट कर कहा, पुलवामा के निहामा में एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर लगे हुए हैं.
इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के जॉइंट ऑपरेशन में कुपवाड़ा में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. सुरक्षाबलों ने बताया था कि ये हथियार ऑपरेशन कोट नाला के तहत बरामद किए गए थे.
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर बताया, खुफिया जानकारी के आधार पर आर्मी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ. यहां बड़ी संख्या में हथियार और अन्य उपकरण बरामद हुए.
Post A Comment: