सेंसेक्स में 6000 अंकों से ज्यादा की गिरावट
सेंसेक्स में 6,234.35 अंकों की गिरावट आ चुकी है और ये 70,234 तक आ गिरा है. किसी एक दिन में 6000 अंकों से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार के लिए ऐसा जख्म है जिसे भरने के लिए काफी बड़ा समय लग सकता है. ये घरेलू शेयर बाजार के इतिहास में ऐसा अकेला दिन है जहां इतनी भयंकर गिरावट का बाजार को सामना करना पड़ा हो. ये शेयर बाजार के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सिंगल डे लैंडस्लाइड डाउनफॉल है.
निफ्टी में करीब 2000 अंकों की गिरावट
एनएसई के निफ्टी ने गिरावट का ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिससे पार पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. निफ्टी में 1,982.45 अंकों की गिरावट आ चुकी है और ये 21,281.45 तक का निचला स्तर छू चुका है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 41 लाख करोड़ रुपये डूबा
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 41 लाख करोड़ रुपये का गोता लगा चुका है और ये किसी एक दिन में सबसे भारी गिरावट है. 3 जून को बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 426.24 लाख करोड़ रुपये पर था जो दोपहर 12.50 बजे 385 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है.
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर गिरे
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और एनटीपीसी 14 फीसदी से ज्यादा टूटा है. एसबीआई 13.41 फीसदी नीचे है और पावरग्रिड 11.12 फीसदी की गिरावट पर है. एलएंडटी 10.84 फीसदी टूटा जबकि टाटा स्टील 10.47 फीसदी नीचे है.
निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में गिरावट
निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और केवल 4 शेयर ऐसे हैं जो बमुश्किल तेजी के दायरे में बने हुए हैं. एनएसई पर इस समय 2639 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 2431 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. केवल 150 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा है जबकि 88 शेयर बिना बदलाव के साथ हैं.
Post A Comment: