प्रतापराव जाधव का दावा
शिवसेना गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने दावा किया कि, "उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं. हमारे नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ये कल कहा था कि लोग संपर्क में हैं. आपको ये समझ में आना चाहिए की संजय राउत रोज सवेरे आकर कहते हैं कि ये सरकार अस्थिर है, आठ दिनों में गिरेगी, 15 दिनों में गिरेगी... इसका मतलब ये है कि उनके जो अशांत सांसद हैं उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे दरबाजे उनके लिए खुले हए हैं."
शपथ लेने के बाद पहली प्रतिकिया
कार्यभार संभाले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा सांसद जाधव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य मंत्री के नाते पदभार स्वीकारा है, और आयुष का भी मैंने वहां पर मंत्री के नाते पदभार संभाला है. हमें अच्छा पोर्टफोलियो मिला है.
नरेंद्र मोदी ने प्रतापराव जाधव से क्या कहा था?
प्रतापराव जाधव ने बताया कि "नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा था कि आज आपको पूरे देश में काम करने का मौका मिला है, तो जमीन पर पैर रखकर आप काम कीजिए. लोगों के बीच जाइए और पूरे लगन से काम कीजिए." यहां बता दें, प्रतापराव जाधव केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं.
Post A Comment: